


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोटाबाग।नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक के पूरे पहाड़ छेत्र को जिला मुख्यालय नैनीताल को जोड़ने वाले एकमात्र मोटर मार्ग देवीपुरा_सौड जो पहाड़ की 10 हजार आबादी को जोड़ता है, सड़क की स्थिति दयनीय है। पूर्व विधायक प्रतिनिधि नैनीताल कृपाल बिष्ट ने बताया कि लोक निर्माण विभाग रामनगर द्वारा इस सड़क में गड्ढे भरने में डंपरो से मिट्टी ले जा कर भरा जा रहा है जिस से वाहनों की दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। सड़क के किनारे की झाड़ियां तक विभाग द्वारा नही काटी गई है। कृपाल बिष्ट ने बताया कि अगर विभाग द्वारा मिट्टी हटाकर डामरीकरण से गड्ढे नही भरे गए तो आंदोलन और जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा। मांग करने वालों में ग्राम प्रधान हीरा बल्लभ बधानी,विपिन भट्ट,लाल सिंह,नवीन जोशी,कमला नेगी,गिरीश चंद्र,दीक्षा आर्य और पूर्व प्रमुख भारती बिष्ट आदि मौजूद रहे।

