


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी कालाढूंगी। अधिकांश जिलों में गुरुवार के दिन से जारी बेमौसम बरसात तथा ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही जनजीवन भी प्रभावित है। गुरुवार रात के साथ शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश तथा ओले गिरने से मौसम अचानक बदल गया है। बारिश के साथ ओले गिरने से गेंहू, तथा आम लीची की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। उत्तराखंड सहित यूपी में भी कही कही रात से शुरू बरसात सुबह तक जारी है। बारिश के साथ कई जगह पर ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेहूं, सरसो, अरहर, चना, अलसी के फसल की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार को ऊँची पहाड़ी में ओला पड़ने से सुबह से ही ठंडा मौसम रहा। ठंडी हवाओं ने सर्दी का अहसास कराया तो फिर से लोगो ने अपने गर्म कपड़े निकल लिए। इधर कोटाबाग लामाचोड़ बैलपड़ाव में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे। असमय भयंकर बारिश से किसान बेहाल है।देर रात भी विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और बारिश के बीच ओलावृष्टि हुई है। इससे खासतौर से गेहूं, आम लीची सरसों, आदि के साथ ही आम की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा वे गांव प्रभावित हुए जो नदियों के किनारे हैैं।गांवों में तो ओले गिरने से गेंहू आम लीची की फसलों तथा सरसों की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है। गेहूं की बालियों में दाने कम पड़ेंगे, जो पड़ेंगे भी तो वे काले हो सकते हैैं। इससे कई सब्जी की फसलों को भी क्षति पहुंची है। आम की बौर भी प्रभावित हुई है। इस बार पेड़ में काफी बौर आई थी।

