



भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष जहीर अंसारी जी ने अल्पसंख्यक समस्याओं के निदान हेतु आज उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण भवन देहरादून में वफ़ बोर्ड के CEO सैयद सहाब चेयरमेन साहब शम्स जी और सदस्य गण डॉक्टर नूरी जी, अनीस अंसारी ,


इकबाल अहमद ,अल्पसंख्यक आयोग के सचिव रावत जी एवं सदस्य गुलाम मुस्तफा जी, अल्पसंख्यक वित्तीय विकास निगम के महा प्रबंधक मोहम्मद शहजाद जी को संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की साथ में एडवोकेट जावेद अख्तर जी,नसीर अहमद सिद्दीकी जी एवं शेखावत खान जी रहे।

