महुआखेड़ा गंज अब लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है ये सब ऐसे नहीं हुआं सूबे के मुखिया युवाओं की घड़कन युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार नगरपालिका परिषद के विकास के लिए तत्पर है महुआखेड़ा गंज में नगरपालिका परिषद में ईयू बहुत आए जबसे अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार आए हैं लगातार माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पैसा भेज रहे हैं और विकास हो रहा है सबसे पहला विकास मेन रोड का निर्माण गली मोहल्ले में नाली निर्माण रोड निर्माण अब आप देख सकते हैं मेन रोड पर लाईट लगाई गई जिससे महुआखेड़ा गंज रौशनी से जगमग हो गया ऐसा लग रहा है अब लगातार विकास कार्य होते रहेंगे और महुआखेड़ा गंज आगे बढ़ता ही रहेगा इस विकास को चार चांद लगा रहे हैं चेयरमैन नसिमा बेगम चेयरमेन पति हाजी अब्दुल हसन के प्रयास ओर नगरपालिका परिषद के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार ओर सबसे बड़ा श्रेय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का हम सभी दिल से आभार करते हैं हमें गर्व है हम महुआखेड़ा वासी हैं आप सभी का दिल की गहराइयों से शुक्रिया माननीय पुष्कर सिंह धामी जी चेयरमेन नगरपालिका परिषद नसिमा बेगम जी अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार आगे भी विकास होता रहे