रिपोर्ट – समी आलम
एमबी इंटर कॉलेज को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लास मिल गई है। 26.47 लाख की राशि से निर्मित इन दोनों चीजों का आज विधायक सुमित हृदयेश ने लोकापर्ण किया।
इस मौके पर छात्रों और शिक्षकों में खुशी देखने को मिली। विधायक ने स्कूल द्वारा संचालित किए जा रहे रोजगारपरक कोर्स को लेकर खुशी जताई और हर संभव मदद का आश्चासन दिया
इधर प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के लिए विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे प्रोफेशनल कोर्स और अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से बताया आपको बता दें कि यह वही विद्यालय है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री डा.मनमोहन सिंह ने शिक्षा ग्रहण की थी।
लंबे अरसे के बाद विद्यालय का एक बार फिर कायाकल्प होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी साफ देखने को मिली। वहीं इस मौके पर छात्रों और विधायक ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए..