


हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना दौरान लगाए गए कर्फ्यू को लेकर आज शुक्रवार को जियाउद्दीन कुरैशी और स्थानीय लोग द्वारा नगर मजिस्ट्रेट महोदया हल्द्वानी एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को विज्ञापन दिया गया जिसमें। प्रशासन से अनुरोध किया गया


अनुरोध कि बनभूलपुरा थानाक्षेत्र के हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं। लगातार प्रशासन के द्वारा काफी सहयोग मिला है जिसके लिए जनता आपकी आभारी है और साथ ही आपका धन्यवाद करती है और आभार व्यक्त करती है। प्रशासन द्वारा 15 व 16 फरवरी को कर्फ्यू में 2 और 3 घण्टे की छूट भी दी। जिसके लिए हम आपके आभारी हैं साथ ही उक्त कर्फ्यू की छूट के दौरान बनभूलपुरा निवासियों को थाना- क्षेत्र से बाहर जाने की छूट नहीं दी गयी।

इस कारण यहाँ के मज़दूर, रिक्शा चालक, हाथ ठेला ररेड़ी चालक व व्यापारी जिनकी दुकानें और कारोबार बनभूलपुरा थानाक्षेत्र से बाहर हैं वह अपना कारोबार नहीं कर पा रहे हैं, और मज़दूर अपने बच्चों के लिए राशन, पानी, दूध की व्यवसथा पैसे ना होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं।
जिस कारण कई परिवार भुखमरी की कगार पर आ गये हैं। जियाउद्दीन कुरैशी कुरैशी की विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि – मज़दूर और व्यापारी वर्ग के लिए सुबह 7.00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट देने की कृपा करें, हम बनभूलपुरा इन्द्रानगर निवासी आपके आभारी रहेंगे।समय-समय पर पूर्व की भाँति शासन – प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।
