


श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत श्री प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी की पुलिस टीम द्वारा बीती रात में थाना कालाढूंगी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान रतनपुर चकलुवा क्षेत्र कालाढूंगी से अभियुक्त प्रताप सिंह पुत्र स्व0 बुद्धि चन्द उम्र 40 वर्ष निवासी रायखत्ता थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल को 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 23/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

