



क्राइम रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

कालाढूंगी को प्रतीक बिष्ट, निवासी-ग्राम नौदा गिनतीगांव,कोटाबाग थाना कालाढूंगी ने चौकी में आकर अपने 68 वर्षीय चाचा हीरा सिंह के दिनांक 09/04/2020 की सुबह से बाजार जाने व घर वापस न लौटने तथा लापता होने के संबंध में सूचना दी गयी।
उक्त सूचना पर उ0नि0 श्री जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी कोटाबाग थाना कालाढूंगी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 09-04-2020 की सायं को गुमशुदा हीरा सिंह को पटवारी क्षेत्र से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कोटाबाग पुलिस टीम के द्वारा सकुशल बरामद किया गया। तथा उन्हें उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गुमशुदा मानसिक रूप से अस्वस्थ है और बाजार जाने को कहकर घर से गये और वहीं से भटक कर पटवारी क्षेत्र रानिकोटा पहुंच गये। गुमशुदा की सकुशल बरामदगी पर गुमशुदा के परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

