रिपोर्टर- इरफान अहमद

आज सुबह करीब 7:30 किच्छा की ओर से बहेड़ी की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली संख्या 21 सी 873 ओवरलोडिंग होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिस कारण धानो से भरी ट्राली परोही फाटक से 100 मीटर की दूरी पर जाकर रोड पर पलट गई


