रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस अभी इस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। बताते चले की वादी मुकदमा डाक्टर भास्कर सेन गुप्ता द्वितीय मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कालाढूंगी ने एक लिखित प्रार्थना पत्र रात्रि के समय शातिर चोर दीपक भट्ट पुत्र भुवन चन्द्र भट्ट निवासी वार्ड नबर 4 थाना कालाढूंगी के द्वारा दिनाँक 13.04.2023 को रात्रि लगभग 11.00 बजे स्वयं के आवास स्वास्थ केन्द्र कालाढूंगी में परिसर सीढी के साथ लगी लोहे की ग्रील चोरी कर ले जाने व दीपक भट्ट को उक्त चोरी का सामान कट्टे मे कंधे में रखकर अस्पताल से बाहर भागते समय देखने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया जिस आधार पर थाना कालाढूंगी पर चोरी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश हेतु थानाध्यक्ष कालाढूंगी द्वारा टीम नियुक्त कर पतारसी सुरागरसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 14.04.2023 को अभियुक्त दीपक भट्ट पुत्र भुवन चन्द्र भट्ट निवासी वार्ड नबर-4 थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 26 वर्ष को मय चोरी के सामान ( 09 लेहे की ग्रिल ) के साथ टेडीपुलिया के पास कालाढूंगी बाजपुर रोड से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय हल्द्वानी पेश कर जेल भेजा गया । गिरफ्तार करने बाली टीम एसआई हरजीत सिंह कांस्टेबल किशन नाथ
रविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे इधर
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर हुडकिया चौड कालाढूगी से अवैध शराब बिक्री करते समय अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी चाँदनी चौक पो0 देवल चौड थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 49 वर्ष को 30 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तारी टीम में एएसआई लेखराज सिंह कांस्टेबल जबर सिंह आदि मौजूद थे।