


शक्तिफार्म :उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम 25 मई को घोषित हुआ । जिसमें सिंटेक्स इंग्लिश क्लासेस से हाईस्कूल के छात्रों ने अंग्रेजी विषय में सर्वश्रेष्ठ अंकों के साथ परचम लहराया! संस्था में सत्र 2022-23 में हाईस्कूल में कुल 65 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें देव नगर के चंदन राय ने अंग्रेजी में 94 अंक, सौरभ विश्वास ने 93 अंक, जयंत साना ने 88 अंक, केशव विश्वास ने 86 अंक, प्रतिभा राय, राधा मंडल व दक्ष राय ने 84 अंक हासिल किए ! प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा है! इंटरमीडिएट में कुल 70 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें अमनजीत सिंह ने 81 अंक, दिव्या चक्रवर्ती ने 79 अंक, अंशिका कक्कड़ ने 77 अंक, राज मधु ने 76 अंक, जसविंदर सिंह ने 75 अंक हासिल किए ! संस्था में सीबीएससी के अंग्रेजी परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है!सभी छात्रों ने अपना श्रेय संस्था अध्यापक सुजीत सर व अभिभावक को दिया है! संस्था व सभी छात्र-छात्राओं के परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है! समस्त छात्र-छात्राओं कि इस बड़ी उपलब्धि पर संस्था अध्यापक ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना की! संस्था के द्वारा कुछ अभिभावकहीन व अत्यंत निर्धन छात्रों को निशुल्क शिक्षा दिया गया! सुजीत सर का कहना है किसी भी छात्रों की पढ़ाई में आर्थिक समस्या उसकी बाधा नहीं बनेगी इसके लिए संस्था हमेशा सहयोग के लिए तैयार है! इस अवसर पर अन्य लोग मौजूद थे!

