रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एक पत्रकारवार्ता में प्रदेश सरकार की बदहाल व्यवस्था पर जमकर घेरा। इससे पहले उन्होंने अपनी माता स्व इंदिरा हृदयेश को याद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हल्द्वानी से आईएसबीटी गायब हो गया है। आए दिन शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है। लेकिन इस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं जाता हैउन्होंने कहा कि स्टेडियम की बदहाली को पूरे प्रदेश की जनता देख रही है। आज सात साल बाद बदहाल की स्थिति में है। उन्होंने अपनी माता स्व इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने हल्द्वानी के विकास को आगे बढ़ाया और हर समस्या से निपटने के लिए योजनाएं बनाई। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी अगर अपने सही जगह पर बनता तो जनता को सुविधा मिलती। उन्होंने कहा की आज स्व इंदिरा हृदयेश की कमी सभी को खल रही है।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस तरह अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को हटाया गया उससे भाजपा का असली चेहरा साफ दिखता है। सबका साथ सबका विकास कहने वाली भाजपा सरकार ने नगीना कालोनी में गरीबों को हो साफ कर दिया। उनके लिए सरकार का कोई हमदर्द नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर में जाम ही जाम है अगर आईएसबीटी बना होता तो आज शहर के ऐसे हालात नहीं होते।