


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। मंडल के शक्ति केंद्र चकलुवा, शक्ति केंद्र धपला, शक्ति केंद्र कालाढूंगी बंदोबस्ती, में महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह जंतवाल ने की।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवम अतिथि आदरणीय विधायक बंसीधर भगत रहे।कार्यक्रम में तीनो शक्ति केंद्रों के संयोजक पी एस बोरा , गोपाल बुदलाकोट, नन्द बल्लभ ,नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्युरा ,महेंद्र डिगारी ,मंडल महामंत्री हरीश मेहरा ,मंडल उपाध्यक्ष तारा रखोलियाजी,कैलाश बुदलकोटी ,मनमोहन बसेड़ा।दीवान चुफाल ,नवीन लोहनी जी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष भुवन कुमार,प्रधान धपला दयानंदजी,गिरीश जोशी , आदि एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे। शक्तिकेंद्र चकलूवा के लोगो ने गांव की सड़कों को पक्का निर्माण करवाने के लिए विधायक भगत जी से निवेदन किया। शक्ति केंद्र धपाला के लोगो ने गांव से कालाढुंगी संपर्क मार्ग एवम सिंचाई नहरों के निर्माण के लिए मांग की।

