


रिपोर्टर- ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु पर्यवेक्ष्यको को क्षेत्र आवंटित किए गए हैं, जिनके द्वारा पालिका सीमांतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की शिकायत पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के सफाई नायक से संपर्क स्थापित कर शिकायत का त्वरित समाधान करवाया जाएगा, इसी क्रम में आज दिनांक 24 जून 2023 को बरसात के पश्चात नैनीझील में आए कूड़े की तत्काल मल्लीताल boat house club के निकट स्थित बोट स्टैंड में तत्काल सफाई अभियान चलाया गया। जिस दौरान उक्त क्षेत्र के सफाई पर्यवेक्षक श्री शिवराज नेगी एवं सफाई नायक श्री राम सिंह तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

