


रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
इनदिनों परीक्षाओं का दौर शुरु है जिसको लेकर स्कूली बच्चे चिंतित होने के साथ साथ उत्साहित भी है। इसी क्रम में हिंदी परीक्षा देने के बाद काइट कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के चेहरे खिले हुए दिखे वहीं बच्चों का सेंटर निर्मला कान्वेंट रहा। वहीं आपको बता दें। काइट कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल रानीबाग प्रिंसिपल बाजपेई सर है इसके साथ ही आजकल इस स्कूल में नर्सरी क्लास से 10th क्लास तक के बच्चों का एडमिशन भी शुरू हो गया है वहीं अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए काइट कान्वेंट इंटरनेशनल स्कूल रानीबाग में एक बार जरूर आए

