रिपोर्ट – समी आलम
इन दिनों रिकार्ड तोड़ पड़ रही गर्मी ने आमजनमानस का जीना मुहाल कर दिया है। शहरों की सड़ी गर्मी से निजात पाने के लिए कुमाऊं पहुंच रहे पर्यटकों का कहना है कि यहां के तापमान को देखते हुए अनुमान नहीं लगाया था कि यहां भी गर्मी इस कदर पसीने छुड़ा देगी। यहां के बड़े तापमान ने गर्मियों की छुट्टियों का मजा किरकिरा कर दिया है। वहीं लोगों को अब वृक्षा रोपण की याद आने लगी है, लोग गर्मी से निजात पाने को देशी नुस्खों के साथ शीतल पेय पदार्थों से अपना हलक ठंड़ा कर रहे हैं।