रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी के गौलापार स्थित तारानवाड लछमपुर में आज शॉट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया।
झोपड़ी प्रताप चंद की है, जिनका बगल में ही मकान बन रहा है, मकान का सारा सामान उनकी झोपड़ी में रखा था, जिसमें स्कूटी, घर का राशन, जेवर, कपड़े जो की पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं, एसडीएम मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार अपने पटवारी के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।साथ ही कहां की आग लगने के क्या कारण हैं, इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी और जो मानक होंगे उसके अनुरूप मदद की जाएगी, बातचीत में यह जानकारी मिली है कि झोपड़ी जलने से करीब ₹15 लाख का नुकसान पीड़ित को हुआ है।