रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आज एक निजी बैंक्विट हॉल में संपन्न हुआ।
जिसमें (ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट AIOCD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गर्ग द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, सचिव संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, सह सचिव भारती राठौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ के दौरान सभी पदाधिकारियों ने संस्था के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का प्रण लिया और समस्त दवा व्यापारियों के हितों और समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए कार्य किए जाएंगे।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष बी.एस मनकोटी द्वारा अपने संबोधन में बताया गया की कोई भी दवा व्यापारी डिस्काउंट का बोर्ड अपनी दुकान में खुलेआम प्रदर्शित नहीं कर सकता है
यह असंवैधानिक है।प्रदेश महामंत्री अमित गर्ग ने बताया पिछले काफी समय से दवा व्यापारी ऑनलाइन दवा व्यापार से पीड़ित थे, इसके समाधान हेतु शीघ्र ही पूरे देश में ऑनलाइन दवा व्यापार को सरकार बंद करने की योजना बना रही है। जिसमें सरकारी डिपार्टमेंट ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा ऑनलाइन दवा को प्रतिबंध करने हेतु ऑनलाइन फार्मेसी कंपनियों को नोटिस देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।चुनाव को निर्विघ्न रूप से पूर्ण करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी चंद्रशेखर दानी व सह चुनाव अधिकारी विजय राणा और राकेश राणा का प्रदेश के समस्त पदाधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेम मदान द्वारा की गई और संचालक संजय जैन द्वारा किया। वहीं जिला अध्यक्ष द्वारा सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिला व समस्त इकाइयों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी, प्रदेश महामंत्री अमित गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष भुवन चंद जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष समीर चतुर्वेदी, प्रदेश संगठन मंत्री जनक जोशी,
जिला कोषाध्यक्ष आशीष भाटिया, प्रदेश संरक्षक दिनेश पंत, नरेंद्र साहनी, व्यापार मंडल हल्द्वानी से अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री राजीव जायसवाल, हिमांशु वार्ष्णेय हल्द्वानी दवा व्यापारी उमेश चंद जोशी, राजकुमार अग्रवाल, सुशील मोंगिया, भुवन चंद सती, चंद्रशेखर पंत, रोहित जोशी, अनिरुद्ध पाठक, नवीन पाठक, गौतम साहनी, श्रीमती रिक्ता रॉय हेमलता मिश्रा, कामना पांडे, सहित सभी सदस्य मौजूद थे