दस दिवसीय विश्व शांति सन्देश पद यात्रा काशीपुर से होती हुई सीधे पैगा मेन चौराहा पहुंची यात्रा में बोद्ध धर्म उपासकों एवं उपासिकाओ द्वारा यात्रा यूपी से जनपद मुरादाबाद अमरोहा हापुड़ गाजियाबाद होते हुई दिल्ली तक जाएगी देश की नेतिकता के मार्ग पर चलने के लिए ये यात्रा निकाली जा रही है दस दिवसीय विश्व शांति सन्देश यात्रा निकाली जा रही है ये यात्रा 24 अक्टूबर अम्बेडकर भवन नई दिल्ली में सम्पन्न होगी पैगा चोराहे पर महुआखेड़ा गंज के सभी सम्मानित लोग भी मौजूद रहे सभी लोगों ने सभी को फूल मालाओं से उनका स्वागत किया इस अवसर पर मौजूद विजयपाल सिंह पूर्व विधायक प्रत्याशी बाजपुर पूर्व चेयरमैन अरविंद राणा सलीम अंसारी चेयरमैन प्रत्याशी महुआखेड़ा गंज अफसर अली सैफी ओर बहा सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे