बहेड़ी बरेली समाज सेवी सलीक कातिब ने नगर के नैशनल राइस मिल के प्रांगण में हुई चुनावी सभा में उपस्थित हजारों लोगों के जन समूह सहित सभी शहर वासियों से अपनी पत्नी चेयर मैन प्रत्याशी गजाला सलीक को जिताने के लिए मांगा जन समर्थन।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सलीक कातिब ने कहा की मैने बीस साल में शहर वासियों का भाई और बेटा बन कर बिना किसी लालच के आप सब की खिदमत की है हर किसी के कांधे से कंधा मिला कर चला हूं सभी के दुख सुख में साथ रहा हूं अगर किसी भाई ने मुझे रात के दो बजे भी फोन किया है तो उसी वक्त बिस्तर से उठ उसके दरवाजे पर हाजरी दी है इसके अलावा भी आप सब जानते है की मैने लोगों की सहूलियत के लिए शहर में बीसियों पानी भरे रास्तों पर अपने निजी प्रयास से उनको पटना कर चले लायक बनवाया, सात गाढ़ी खंबे लगबाये ट्रांसफार्मर विभाग की मदद से बदल बाए कई मोहल्लों में नालियों का निमार्ण कराया,बिजली की केबल बदलबाईं, सैकड़ों ऐसे काम हैं जिन्हें पावर में रहने वाले नहीं करा सके और मैने उन्हें कराया।सलीक कातिब ने कहा की सभी शहर वासियों से अपील है की बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाले इन वोट कटवा प्रत्याशियों के जाल में फंस कर वोट खराब नही करना है जरासी चूक पूरे पांच साल तकलीक देगी इस लिऐ आप सब से मेरी अपील है की बीजेपी प्रत्याशी को हराने के लिऐ हमारी पत्नी चेयर मैन प्रत्याशी गजाला सलीक के पक्ष में मतदान करके जीत सुनिश्चित करने में हमारी मदद करें। सलीक कातिब ने कहा की बढ़े बढ़े झूठे बड़े करने वालों के पांच साल के कारनामे सभी ने देखे हैं विकास के नाम पर पूरे पांच साल झूठ बोला गया हर जगह गंदगी कूड़े के ढेर वा सफाई के अभाव में नाले नालियों से उठने वाली दुर्गंध से आप आदमी का चलना फिरना दुश्वार रहाइस के अलावा सलीक कातिब ने कहा की अब हवा का रुख मुड़ चुका है पूरा शहर गजाला सलीक के कंघे पर मुहर लगाने के लिए तयार बैठा है।सलीक कातिब ने कहा की जनता हमारे साथ है शहर के बाहर के नेताओं का बीजेपी को फायदा पहुंचाने का सपना नहीं होगा पूरा और जनता हमारी पत्नी को भारी बहुमत से जीता कर नगर पालिका भेजेगी।
अंत में सलीक कातिब ने कहा की आप हमें जिताकर भेजे हम वादा करते हैं अगले पांच साल में शहर में सुनहरे अल्फाजों में विकास और तरक्की की इबारत लिखी जाएगी नगर के हर वार्ड को बिना किसी भेद भाव के स्मार्ट वार्ड बनाया जायेगा।