जनता सिखाएगी अबकी बार भाजपा को सबक
महंगाई, भ्रष्टाचार और अग्निवीर भर्ती जैसी योजना लाकर नौजवानों के भविष्य के साथ किया भाजपा ने खिलवाड़
रिपोर्ट-समी आलम
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार को जमकर घेरा।
राजेंद्र चौधरी ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को काम ना करने वाली सरकार बताया, उन्होंने यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की डबल इंजन सरकार को पूरी तरह फेल करार देते हुए कहा की इस सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और अग्निवीर भर्ती जैसी योजना लाकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव को बहुत मजबूती के साथ लड़ने जा रही है और उत्तराखंड में नैनीताल और हरिद्वार लोकसभा में सपा का मजबूत जन आधार है लिहाजा पार्टी इन दोनों लोकसभा सीटों को बेहद मजबूती से लड़ने पर विचार कर रही है जिसको लेकर जल्द ही रणनिति तैयार की जाएगी।