महुआखेड़ागंज। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को क्षेत्र में एक ओर हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ हो गया है यहां खुले लाईफ लाइन हेल्थ केयर सेंटर व जच्चा- बच्चा केंद्र का जसपुर से आये डॉ आशु सिंघल ने फीता काटकर शुभारंभ किया ओर हेल्थ केयर सेंटर व हॉस्पिटल स्टाफ के उजव्वल भविष्य की कामना की। हेल्थ केयर सेंटर के एमडी हाज़ी हकीम मो राहिल नूरी व डॉ मो कलीमुद्दीन ने हॉस्पिटल खुलने पर जानकारी देते हुए बताया की यहां सभी प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा और 24 घँटे इमरजेंसी सुविधा मिलेगी और तीमारदारों को बेहतर इलाज देने पर जोर दिया जाएगा यहां डॉ आशु सिंघल, चेयरमैन नसीमा बेगम, पूर्व चेयरमैन अरविंद, पूर्व राज्यमंत्री हफीजुर्रहमान अंसारी, हबीबुर्रहमान बबलू, रईस अहमद, सईद अंसारी, डॉ मो कलीमुद्दीन, एमडी हाज़ी हकीम मो राहिल नूरी, डॉ मो शमी, डॉ खुशबू, सलीम अंसारी, सरवर सखी, सगीर गुड्डू, सद्दाम अजहरी आदि थे।














