रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी । कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है इसी को देखते हुए प्रशासन कई तरह की संभावनाएं तलाश रहा है ।शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद चल पड़ी है।पुलिस और प्रशासन शहर के नागरिकों की सहुलियत को लेकर नए आयाम ढूंढ रहे हैं जिसके चलते प्राथमिक चरण में कालू सिद्ध बाबा के मंदिर से बाजार जाने को लेकर एक अंडरपास बनाने की योजना पर शीघ्र काम चालू होगा।कुमाऊं आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस अंडरपास से काफी हद तक लोगों को फायदा होगा और यहां लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।95 लाख रूपए में ये अंडरपास बनाया जाएगा और इसका सर्वे कार्य चल रहा है।वहीं देवलचौड़ चौराहे के पास काफी जाम रहता है जिसके लिए कुमाऊं कमीश्नर ने पैसा भी स्वीकृत कर दिया है, इसके अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी इस तरह के बोटल नेक खोजे जा रहें हैं जिससे लोगों की राह आसान हो सके