रिपोर्टर – समी आलम
मौलाना अरशद मदनी साहब सदर जमीयत उलेमा हिंद की जानिब से सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट व यू•ए•पी•ए मामलो की एक्सपर्ट नित्या रामा किशन मेम ने जस्टिस मनोज कुमार तिवारी ओर जस्टिस पंकज पुरोहित की बेंच में तकरीबन एक घंटे जबरदस्त बहस की वकील साहिबा ने सारी ग्राउंड्स रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की फिलहाल अभी कोई नतीजा नहीं आया हे कोर्ट ने अगली तारीख 13-8-2024 की दी हैं जो इंशाअल्लाह बहुत खेर की तारीख होगी।आज हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट मेम के साथ सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट शाहिद नदीम अंसारी, एडवोकेट मुजाहिद अहमद, एडवोकेट नितिन तिवारी एडवोकेट विजय पांडे, एडवोकेट दानिश, एडवोकेट आसिफ,व हल्द्वानी जमीयत उलेमा-ए-हिंद के ज़िम्मेदारान मौजूद रहे जमीयत उलेमा-ए-हिन्द हल्द्वानी लोकल बॉडी पहले ही दिन से मुतासरीन ओर मजलूम लोगो के साथ खड़ी हे अल्हमदुलिल्लाह 70 लोगो की मुकम्मल कानूनी मदद के साथ साथ उनके घरों की मुकम्मल जरूरियात को अंजाम दे रही है.जमीयत उलेमा हल्द्वानी के पास आमद ओर खर्च का मुकम्मल हिसाब मौजूद है,जिसका ब्यौरा जमीयत उलेमा-ए -हिन्द हल्द्वानी इकाई ने उत्तराखंड के बड़े उलेमा ओर सदर ए जमीयत मौलाना अरशद मदनी साहब को भी दिखाया जा चुका हे.हल्द्वानी में भी कोई भी भाई आकर हिसाब मालूम कर सकता है,अगली तारीख के लिए दुआओ की दरख्वास्त हे.