


रिपोर्टर-समी आलम
हल्द्वानी – देश आजादी का 77वीं वर्षगांठ मना रहा है पर आज तक कोई सरकार हमें एक अदद पुल भी न दे सकी यह कहना है विजयपुर गांव के लोगों का..गौलापार का ग्राम विजयपुर देवला मल्ला गौलापार विकासखंड हल्द्वानी का एक राजस्व गांव है जिस गांव में 95 परिवार एवं लगभग 500 की आबादी रहती है, गांव के मुख्य लोगों का पेशा कृषि एवं दुग्ध विक्रय है यहां के समस्त ग्रामवासी अपनी आजीविका खेती और पशुपालन के माध्यम से ही चलाते हैं पर एक लंबी मांग के बावजूद इस गांव के लोगों की एक मांग लंबे समय से रही है वह है सूखी नदी पर पुल बनाए जाने की लोग आज फिर एक बार डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे और और डीएम को मांग पत्र सौंपा, पर हर बार की तरह उन्हें केवल आश्वासन मिला और बात शासन के सामने रखने की कही गई लोगों का कहना है आजादी से पहले से बसे इस गांव में 1927 की फॉरेस्ट विभाग की चौकी बनी हुई है


विजयपुर गांव में समस्त ग्रामवासी के लिए आज तक आवागमन के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई है जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ गांव है और विजयपुर सूखी नदी पर ना तो पुल ही बन पाया है और ना ही कोई कौजवे बन पाया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने 2013 में विजयपुर से पहाड़पानी पैदल मार्ग को मोटर मार्ग में परिवर्तित करते हुए कच्चे मार्ग सुधारीकरण व पुनः निर्माण एवं सूखी नदी पर कौजवे के निर्माण के संबंध में घोषणा भी की थी लोगों का कहना है कि सूखी नदी की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, मंडी तक अपनी फसल पहुंचाने और बरसात में छात्र छात्राओं को स्कूल जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
