बोले पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार-प्रधानमंत्री मोदी कर रहे अल्पसंख्यको का उत्थान गरीब मज़लूमों तक पहुंच रही सरकार की जनकल्याण कारी योजनाएं।महुआखेड़ागंज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की अल्पसंख्यक स्नेह संवाद यात्रा बुधवार को महुआखेड़ागंज पहुंची यहां कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया इस दौरान लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनहितेशी योजना के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर देश एवं प्रदेश में जन जनकल्याणकारी योजनाओं से सब का विकास कर रहे हैं इसमें केंद्र व प्रदेश की जनकरियाणकारी योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के बीच में साझा की जा रही है प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ और सबका विकास के तहत और सब के विश्वास के तहत कार्य कर रहे हैं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए तेजी से कार्य करें साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सबका विकास सबका विश्वास की सार्थकता को सिद्ध करते हुए अल्पसंख्यकों को उत्थान को आगे बढ़ाने का काम किया है कार्यक्रम को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी आदि पदाधिकारीयों ने भी संबोधित किया प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसेन ने बताया कि हल्द्वानी से 27 जनवरी से शरु हुई यह यात्रा रुद्रपुर, बाजपुर, काशीपुर, आदि स्थानों से होते हुए अगले पड़ाव में हरिद्वार व देहरादून जिले के लिए प्रस्थान करेंगी जो 15 दिनों तक चलेगी उन्होंने बताया की यह यात्रा देहरादून के विकासनगर में समाप्त होगी।