गुलरिया लहरी में आयोजित स्नेह संवाद यात्रा का आयोजन किया गया। केन्द्र व प्रदेश सरकार की अनेक जनहितेशी योजना के बारे जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इन्तजार हुसैन अल्संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल वहाब क़ासमी ये यात्रा रुद्रपुर बाजपुर काशीपुर होते हुए अगले पड़ाव में हरिद्वार व देहरादून जिले के लिए प्रस्थान करेगी। स्नेह संवाद यात्रा के कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ज़ावेद चौधरी, शहनाज़ खान, सजीद डम्मी,तयब भाई,इवने हसन ग्रामीण उपाध्यक्ष मौजूद रहे।