रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – सीआरपीएफ मुख्यालय काठगोदाम जिला नैनीताल में योग काउंडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे सी आर पी एफ के डी आई जी एवं लगभग 100 सीआरपीएफ जवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
योग संगोष्ठी में डा ज्योत्सना कुनियाल एवं डा बबिता कन्याल द्वारा योग से संबंधित विभिन्न सोपानों को बताया साथ ही जीवन शैली आधारित विभिन्न बीमारियों में किस तरह योग द्वारा रोकथाम किया जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जिला नैनीताल डा एम एस गुंजियाल, डा बबिता कन्याल, डा दीपक कुमार सरकार,नोडल अधिकारी जिला नैनीताल डा प्रदीप मेहरा, डा ज्योत्सना कुनियाल,डा योगेंद्र सिंह, डा राजेश त्रिपाठी एवं विजय सिंह रौतेला द्वारा प्रतिभाग किया गया।