रिपोर्टर-समी आलम
बेसहारा पशुओं की वजह से आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं जिस से निजात दिलाने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू की अगुवाई में नगर आयुक्त का घेराव कर शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की।
यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी ने कहा बेसहारा पशु आपस में हर गली में लड़ते हुए दिखाई देते हैं जिस वजह से सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और कुछ लोगों ने अपनी जान गवाई है लेकिन नगर निगम प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है घायलों को मृतकों के परिजनों को उचित राहत शशि देनी चाहियें।
मीमांशा आर्या व सचिन राठौर ने कहा तत्काल बड़ी गौशाला का निर्माण करवाने के लिऐ निगम ठोस कार्यवाही करें वरना युवा कांग्रेस निगम में तालाबन्दी करेगा।
प्रदेश महासचिव राधा आर्या सन्दीप भैसोड़ा सुमित कुमार अभिनाश रन्धवा मुकीम सैफी हाजी नाज़िम मोनू चौहान मयंक गोस्वामी आशु बाल्मीकि अजुर्न बाल्मीकि करन सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मैजुद थे।