कालाढूंगी के नयागांव स्थित कार्बेट फॉल 30 जून से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। बही रामनगर वन प्रभाग के चुनाखान रेंज में भी बैरेती रो झरना भी बंद रहेगा कोर्बेट फॉल को विभाग पूर्व की बरसातों में हो चुकी कई जनहानियों के चलते मानसून आते ही फॉल को बंद कर देता है। रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी रेंज में स्थित कार्बेट फॉल में हर वर्ष सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंचते हैं। रेंज के रेंजर एके ग्वासाकोटी ने बताया कि 30 जून की सुबह से फॉल में पर्यटन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हो चुका है रेंजर गवास्कोटि ने बताया कि फॉल अब 15 अक्टूबर से खोला जाएगा। अभी हाल ही में इस फॉल में रूद्रपुर के दो छात्रों की डूबकर मौत हो चुकी है। इसके चलते हर साल फॉल को 30 जून से 4 माह के लिए पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है। इससे पूर्व में कई लोगो की यहाँ नहाते हुए फॉल डूबकर जान गवा चुके है इस कारण भी यहाँ फॉल को बरसात में बंद कर दिया जाता है।