


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूगी विधानसभा के वरिष्ठ नेता अध्यक्ष उमेश बधानी के नेतृत्व मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़ की संस्तुति पर बिठोरिया मंडल के उपाध्यक्ष प्रवीण जोशी,मंडल उपाध्यक्ष नरेश खुलबे की उपस्थित मे भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि सब का भाजपा परिवार मे स्वागत है। और आप सब के सहयोग से आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत दर्ज करेगी।
इस अवसर पर कल्याण सिंह धामी, श्रीमती इंदु बधानी, अनिल बधानी, मुकेश बधानी, चन्द्र शेखर दुर्गापाल, नारायण सिंह डसीला ,मान सिंह खोलिया ,गिरीश धपोला, नीलम नैनवाल, मीनाक्षी कन्याल, मनीषा बधानी,चंद्रा बधानी, दिनेश बधानी, मीना बधानी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
एस अवसर पर भाजपा नेता योगेश जोशी, हेम जोशी, नरेंद्र सिंह चड्डा,राजू नैनवाल, कोस्तुभ जोशी,सुनील जोशी समेत भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

