रिपोर्टर-अमर सिंह यादव,
नानकमत्ता में नवनिर्मित विद्यालय ‘यूनिटी स्कूल’, नानकमत्ता का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया। विद्यालय शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिंह राणा (पूर्व विधायक), श्री रोहिताश्व अग्रवाल, टनकपुर एवं श्री नंदन सिंह खड़ायत (मंडी समिति खटीमा के अध्यक्ष), सरदार प्रेम सिंह टुरना (अध्यक्ष, नगर पालिका नानकमत्ता) ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सदस्य श्री हरीश जोशी जी, श्री नवीन जोशी, श्री महेश जोशी, श्री गोविंद जोशी एवं विद्यालय संरक्षक एवं प्रबंधन समिति के सदस्य एवं परिवारजनों ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर “वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप थारू उत्थान समिति, खटीमा के लोक कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। माननीय पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा जी द्वारा मंत्री माननीय मंत्री जी का स्वागत करते हुए क्षेत्र विशेष समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय भट्ट द्वारा समसामयिक विषयों पर वैश्विक एवं राष्ट्रीय पटल पर भारत की प्रभावी भूमिका का चित्रण किया गया। भारत सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों जैसे युवाओं के लिए रोजगार उन्मुख शिक्षा व्यवस्था के संबंध में विभिन्न आयाम प्रस्तुत किए गए। माननीय मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में बहुआयामी विषयों का संक्षेप में वर्णन करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति को आशीर्वचन प्रदान किए।