सैल्फी ले रहा था युवक कार ने आकर ठोंक दिया।
कालाढूंगी। कहते हैं, जब किस्मत खराब हो तो इंसान क्या करे-नैनीताल मार्ग में कालाढूंगी के निकट एक व्यक्ति सैल्फी लेने क्या रुका एक कार ने उसे ठोंक दिया। हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में कालाढूंगी के निकट लाल मिट्टी पर मुक्तेश्वर निवासी नीरज नामक व्यक्ति अपनी बाइक से उतरकर सड़क किनारे सैल्फी ले रहा था, तभी नैनीताल के तरफ से आई एक तेज कार आयी और उसे ठोंक दिया। कार में बदायूं के पर्यटक सवार थे, जो सभी बाल-बाल बच गए मगर उनकी कार आगे क्षतिग्रस्त हो गयी। कार के ब्रेक फैल होना बताया जा रहा है। लेकिन जो व्यक्ति सैल्फी ले रहा था, वो घायल हो गया। नैनीताल मार्ग से आ रहे कालाढूंगी वार्ड 3 सभासद मो, दानिश व नदीम अहमद घायल को कालाढूंगी अस्पताल लाए, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस खराब-घंटों तड़पता रहा घायल।
कालाढूंगी। सड़क दुर्घटना में घायल हुआ व्यक्ति 108 सेवा के लिए घंटों तड़पता रहा, जबकि कालाढूंगी अस्पताल में 108 सेवा एंबुलेंस व अस्पताल की एंबुलेंस खड़ी हुई थी। बताया गया कि यह दोनों खराब हैं, तब अन्य शहर से 108 सेवा एंबुलेंस बुलाई गई।