महुआखेड़ा गंज मदरसा गरीब नबाज अबरारूल उलूम में बढ़ी शानो शौकत के साथ प्यारे आका की जश्ने ईद मिलादुन्नबी बनाई गई हजारों की तादाद में बुजुर्ग बच्चे युवा मौजूद रहे मदरसा गरीब नबाज अबरारूल उलूम के बच्चों ने अपनी अंजुमन की शानदार प्रस्तुति पेश की मदरसे के सभी टीचर मौजूद रहे उन्होंने भी अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की मदरसे गरीब नबाज अबरारूल उलूम की कमेंटी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की बह के प्रसिपल शरीक मदनी ने अपने मुल्क की अमनचैन की दुआ की ओर कहा हम मदरसा गरीब नबाज अपने बच्चों को बढ़ाएं यहां अंग्रेजी ओर हिंदी की भी शिक्षा दी जाती है हमारे मदरसा गरीब नबाज अबरारूल उलूम में बच्चों के रहने ओर खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था है सभी हमारे कमेटी के सदस्य काफी मेहनत करते मोलाना शरीक मदनी ने अपने सभी टीचरों की तारीफ की और कहा यहां सभी टीचर बच्चों को सही तरीके से पढ़ाते हैं यहां जश्ने ईद मिलादुन्नबी बहुत ही शानदार तरीके से मनाईं गई और लंगर भी तकसीम करा गया काफी संख्या में लोग मौजूद रहे महुआखेड़ा गंज कस्बे के सभी सम्मानित लोगों में हाजी अब्दुल हसन हाजी हनीफ सेठ बसीम भाई सलीम अंसारी अफसर अली सैफी जुम्मा ठेकेदार इशहाक भाई मुनाजिर भाई यामीन अंसारी यसीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे