हल्द्वानी- समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को जश्ने ईद मिलादुन नबी की दिली मुबारक बाद देते हुए । हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जुलूसे मोहम्मदी शान्ति पूर्वक निकालने के लिये स्थानीय जुलूस की कमेटियों के साथ-साथ स्थानीय व जिला प्रशासनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड आज भी आपसी भाई चारे का ऐसा गुलदस्ता है।
जिसकी मिसाल पूरे देश में देखी जा सकती है।श्री सिद्दीक़ी ने बताया हल्द्वानी मुजाहिद चौक पर हज़ारों अक़ीदतमंदों के साथ-साथ भारी संख्या में चौपहिया व दो पहिया वाहन ईक्खटटा हुए। तदुपरांत एक विशाल जुलूस की शक्ल में मुजाहिद चौक से नई बस्ती इंद्रानगर बड़ी व छोटी रोड होते हुए गोपाल मन्दिर लाइन नo 16, 12, चोरगलिया रोड,ताज चौराहा, लाइन नo 1 ईदगाह रोड,मंगल पड़ाव,मीरा मार्ग,नया बाज़ार,रेलवे बाज़ार, किदवई नगर, लाइन नo 17 होते हुए वापस मुजाहिद चौक पर इखट्टा हूए ।जहाँ पर इमाम हज़रात ने तक़रीर व दुआएँ कराकर समापन किया।
जुलूस के दोरान तमाम उलमाय दीन आपसी भाई चारे की व आपसी प्यार मोहब्बत की तक़रीरों के साथ-साथ मुल्क की तरक़्क़ी व अमनो अमान के लिये दुआ कराते चल रहे थे। साथ ही सारे रास्ते अक़ीदतमन्दो ने सबीलें लगा कर पानी, कोल्डड्रिंक, फल,नमकीन, बिस्कुट, खजूर, आदि तक़सीम कररहे थे।श्री सिद्दीक़ी ने कहा आज पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस है ।
जिन्होंने हमेशा बिना किसी भेद भाव के आपसी मोहब्बत का पैग़ाम दिया था।उनका कहना था ।यदि तुम्हारे पड़ोस या मोहल्ले में कोई भूखा है और तुम्हें मालूम हो चाहे वह किसी भी धर्म जाती का हो और तुम यदि उस भूखे को खाना खिलाय बग़ैर ख़ाना खाते हो तो वह खाना तुम्हारा हराम है।
और इससे तुम्हारा रब भी तुमसे नाराज़ होगा। श्री सिद्दीक़ी ने कहा हज़रत मोहम्मद साहब ने हमेशा प्यार मोहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम दिया है। आज आपके जन्म दिवस के मौक़े पर सभी लोगों को आपसी भाई चारे व प्यार मोहब्बत के साथ-साथ हमेशा एक दूसरे के दुःख दर्द व ख़ुशी में ईमानदारी से तन,मन,व धन से शरीक होने का संकल्प लेना चाहिये।