बरेली-(शमशद उस्मानी) बरेली के नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने ने सुबह मगंलवार को पदभार ग्रहण करने से पहिले कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों का निरीक्षण करने के उपरान्त पद भार ग्रहण करके जन सुनवाई की । इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कलेक्ट्रेट में सभी अनुभागों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कलेक्ट्रेट में साफ सफाई दुरूस्त रखने और अभिलेखों को ठीक से रखने को कहा।इस अवसर पर नवागत जिलाधिकारी ने जनसुनवाई करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दीए कि जन सुनवाई में शासन के निर्देशानुसार फरयादियों की समास्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने आधिकारियों से कहा की जनसुनवाई में शिकायत करता की शिकायत का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। अधिकारी सुनिचित करें की शिकायत कर्ताओं के जो मामले काफ़ी दिनों से लंबित पड़े हों उनका सम्बन्धित अधिकारियों से दूरभाष से संपर्क करके यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए। ज़िलाधिकारी ने कहा की अधिकारी जनशिकायतों में आदेश देने की औपचारिकता न निभा कर शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करने में रुचि लें और अधिक से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जन शिकायतों का प्रार्थमिकता से निस्तारण कराया जाए अधिकारी जन प्रतिनिधियों से दूरभाष पर सम्पर्क में रहें। तथा अधिकारी गण सीयूजी सरकारी नम्बर पर खुद जवाब दे।इस के अलावा जिलाधिकारी ने कहा की जिनके पास तीन लाईसेंस हैं उनका एक लाईसेंस निरस्त किया जाए।जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों ऐसे पांच गांव वा अर्बन एरिया की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दीए जिनकी सबसे अधिक शिकायतें आती हैं।