रिपोर्ट – समी आलम हल्द्वानी
हल्द्वानी में एमबीपीजी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कराए गए सर्वोदय 2023 वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए रेखा आर्य ने आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। वहीं कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग प्रस्तुतियों से छात्रों का मन मोह लिया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए न सिर्फ उन्हें मुख्यमंत्री उदीयमान योजना चल रही है बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टेडियम सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी व्यवस्थित कर रही है। वहीं स्टेडियम को स्पोर्ट्स यूनिवसिर्टी में शामिल किया गया ताकि युवा खिलाड़ियों को बेहतर मौके मिलें। इसके अलावा 100 -100 बालक बालिकाओं को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में भी दे रही है जिससे कि हमारे राज्य में छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर भविष्य में खिलाड़ी बनकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।