जिला ब्यूरो चीफ-शमशाद उस्मानी
।जनपद बरेली के नवाबगंज मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार मेरा संविधान- मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के पांचवे दिन स्थानीय तहसील चौराहे पास बाजार मे व्यापारियों एवं दुकानदारों मध्य पर्चा वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान चला कर देश का संविधान एवं कानून की रक्षा की अपील करते हुए कहा आज देश के संविधान पर बीजेपी हमला कर रही है ।आज देश का संविधान और लोकतंत्र व सविंधानिक संस्थाएं बचाने के लिए इस लड़ाई में भारत का हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बने। यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर अनीस के मार्गदर्शन मे एवं जिला/शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस बरेली के तत्वाधान मे हुआ।
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कमर गनी,अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव हसनैन अंसारी, प्रदेश सचिव प्रभारी पीलीभीत मजहर अली ,महानगर अध्यक्ष आफताब आलम, मो असलम अंसारी जिला उपाध्यक्ष पूर्व PCC सदस्य,अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष गुलाम हुसैन,जिला महासचिव हुजूर अहमद अंसारी, मो जावेद,अल्पसंख्क के जिला महासचिव शरीफ खान, आमिर खान मेवाती,नगर अध्यक्ष अरशद अली,अल्पसंख्यक के नगर अध्यक्ष मो सलीम अंसारी,आदि कांग्रेस जन मौजुद रहे

