मूलनिवासी संघ के बैनर तले क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के द्वारा 7-9-2023 को कांडा जिला बागेश्वर निवासी 23 वर्षीय संदीप कुमार को हीरा सिंह निवासी कांडा ने काम का वास्ता देते हुए घर से बुला कर स्थानीय मार्केट कमेड़ी देवी तक ले गया। वापस लौटते समय हीरा सिंह पुत्र मघन सिंह तथा हीरा सिंह पुत्र दौलत सिंह ने संदीप कुमार की हत्या कर दी तथा लाश को बेसुध हालत में घटना स्थल में फेंक कर भाग गए। 9-9-2023 को मृतक के पिता ने थाना कांडा में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दिनांक 12-9-2023 को मुकदमा दर्ज किया गया इतने दिनों तक हत्यारों की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यवाही को संदिग्ध परिलक्षित करता है। पीड़ित परिवार को जातिवादी मानसिकता के लोगों द्वारा डराया व धमकाया जा रहा है जिससे पीड़ित परिवार भयभीत है। ज्ञापन में मांग की गई की दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा तथा एक सरकारी नौकरी के अलावा हत्यारों को फांसी की सजा देने की तत्काल कार्यवाही करवाने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में दीपक चानियाल, जी आर टम्टा, आर पी गंगोला, प्रकाश टम्टा, सुंदरलाल बौद्ध, हरीश सिलोनी, जगदीश कुमार टम्टा, आर आर आर्य, गजेंद्र पाल सिंह, नफीस अहमद खान, सिराज अहमद, जे आर आर्य, गंगा प्रसाद, आर एस कुटियाल, विनोद कुमार बौद्ध उपस्थित थे