रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी हल्द्वानी
हल्द्वानी। नगर में प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं निगम पार्षद के पुत्र के खिलाफ पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मारपीट, गाली गलौच के साथ लूटपाट के मामले में लईक कुरैशी के पुत्र पर शुक्रवार को थाना बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया गौलापार के रहने वाले सुरेश थुवाल ने पुलिस को तहरीर देते हुवे कहा कि गुरुवार को वह अपने भतीजे मोहित थुवाल के साथ रोडवेज चौराहे के पास गुजर रहा था, तभी थोड़ी दूरी आगे जाने पर दूसरी ओर से तीन लड़के आए और उनकी कार को घेर लिया, फिर उनके साथ मारपीट और गाली गलौच करते हुए लूटपाट भी कर दी, जिसमें समद कुरैशी पुत्र लइक कुरैशी, राहिल कुरैशी पुत्र नवाब खान, अफजल पुत्र अमजद था, साथ ही उनकी गाड़ी में रखें 200000 रुपए भी उनके द्वारा लूट लिए गए। इस संबंध में उन्होंने तहरीर पुलिस को दी है, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

