


रिपोर्टर – समी आलम
एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थानों में पंजीकृत अभियोगों में *वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त दिशा निर्देश* दिये गये है ।
जिस क्रम में आज भीमताल पुलिस द्वारा *श्री जगदीप सिंह नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व* में थाना भीमताल से *फरार वारन्टी अभियुक्त रमेश चन्द्र आर्या पुत्र जवाहर लाला* निवासी गोरखपुर तिराहा भीमताल नैनीताल सम्बन्धित वाद संख्या 5612/2023 *धारा 138 एनआई एक्ट को उसके घर से गिरफ्तार* कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 गगनदीप सिंह
2- हे0का0 दीप कुमार
3- का0 परवेज अली

