


रिपोर्टर-समी आलम
उत्तराखण्ड राज्य में तीन वामपंथी पार्टियों – भाकपा, माकपा, भाकपा माले द्वारा
“सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ संविधान और लोकतंत्र के लिए जन अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गोष्ठियां, कन्वेंशन, जन सम्मेलन, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभाओं का राज्य के प्रमुख शहरों, कस्बों, गांवों में आयोजन किया जायेगा। संयुक्त जन अभियान की इसी कड़ी में 17 सितम्बर को बुद्धपार्क हल्द्वानी में ‘जन सम्मेलन’ किया जायेगा। जन सम्मेलन में सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई एमएल तीनों पार्टियों के राज्य सचिव मौजूद रहेंगे।” यह जानकारी माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि
आज जिस तरह की परिस्थितियों से हमारा देश और राज्य जूझ रहा है ऐसे में लोकतंत्र, संविधान, बहुलतावादी सांस्कृतिक विरासत, आजादी आन्दोलन के मूल्य में विश्वास रखने वाले लोगों का सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ संयुक्त अभियान में शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने सभी प्रगतिशील, लोकतांत्रिक तरीके से सोचने वाले लोगों और संगठनों से इस जन अभियान और 17 सितंबर के जन सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।

