


मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जल संस्थान के संविदा कर्मियों ने दिया धरना
कर्मचारी बोले शासन-प्रशासन बना रहा है लंबे समय से बेवकूफ
20-25 साल हो गए पर सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया जा रहा

रिपोर्ट – समी आलम
शुक्रवार को एक बार फिर उतराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ कुमाऊं मंडल के आह्वान पर हल्द्वानी जल संस्थान परिसर में संविदा कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया इस दौरान संविदा कर्मचारियों में सरकार और प्रशासन के खिलाफ रोष देखने को मिला। वक्ताओं ने कहा कि 20-25 वर्षों से जल संस्थान में सेवा देते आ रहें हैं पर आज तक सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया गया। महंगाई लगातार बढ़ रही है और हमें मात्र 8-9 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है, ऐसे में हम कैसे अपना घर चलाते हैं इस बात को सरकार को सोचना चाहिए। कई बार तमाम जन प्रतिनिधियों, सरकार, प्रशासन को इस बात से अवगत कराया जा चुका है मगर किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगती। कर्मचारियों ने कहा कि अब इन हालातों में परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पा रहा है अगर सरकार ने हमारी सुध नहीं ली तो एक व्यापक आंदोलन किया जाएगा और आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि हमें कम से कम 22 हजार रुपये मानदेय दिया जाए, पूर्व में किए समझौते के अनुसार उन शर्तों का पालन किया जाए और स्वैप श्रमिकों को संविदा श्रमिकों की भांति भुगतान किया जाए।
