


रिपोर्टर -समी आलम
हल्द्वानी – उत्तराखंड के पांच सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. लोकतंत्र के इस पर्व में हर कोई बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहा। मतदान करने के लिए लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए हैं। मतदान शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। इसी बीच एक खबर सामने आई है। इंटर कॉलेज राजपुरा हल्द्वानी मतदान केंद्र को आदर्श मतदाता केंद बनाया गया है यहाँ हेल्प डेस्क, व्हीलचेयर, पेयजल, प्रतीक्षालय, किड्स जोन आदि सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिस से मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं आए । मतदाताओं द्वारा इन सुविधाओं के बारे में प्रसन्नता जताई है।

हल्द्वानी विधयाक ने भी किया मतदान की यह अपील

हलद्वानी कांग्रेस विधायक श्री सुमित हृदयेश जी ने खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में किया मतदान और कहा कि लोकतंत्र के महापर्व मे सभी को भागीदारी करनी चाहिए और अपने मतदान से लोकतंत्र की रक्षा करनी चाहिए।
