रिपोर्टर- समी आलम
श्री गुरुतेग बहादूर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी की पढ़ने वाली आशीन ने इण्टर मीडिएट सी०बी०एस०ई० बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तराखण्ड में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है आशीन के पिता मो शादाब तहसील हल्द्वानी में अरायजनवीज है तथा आशीन अपने भविष्य में एम०बी०बी०एस० करके डाक्टर बनना चाहती है जिसके लिये वह तैयारी भी कर रही है एंव इस वर्ष आशीन ने नीट की परीक्षा भी दे दी है अशीन ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों व अपने दादा एडवोकेट वसीम अहमद व माता पिता को दिया
जिन्होंने उसकी पढाई मे बहुत सहयोग दिया है