वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में जनपद नैनीताल में लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *श्री हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी* के मार्गदर्शन तथा *श्रीमती संगीता, सी.ओ. लालकुआं* के पर्यवेक्षण पर्यवेक्षण में *श्री डी०आर० वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु उनके संभावित ठिकानों पर दबिश एवं क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की गई जिसके फलस्वरुप *निम्न 02 फरार वारिण्टयों* को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
1- *मु0एफ0आई0आर0न0—230/23 धारा- 379/411 भा0द0वि0* से सम्बन्धित *वांछित/ फरार आरोपी दीपक आर्या* पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उर्फ राजन राम निवासी घोड़ानाला पश्चिमी राजीवनगर बिन्दुखत्ता लालकुआँ नैनीताल को पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के *मस्कन घोड़ानाला पश्चिमी राजीवनगर* पर दबिश दिए जाने पर घर के पास खेत से गिरफ्तार किया गया।
2- *फौ0वा0स0—02/14 धारा—446 भा0द0वि0* से सम्बन्धित *आरोपी वारण्टी गंगा सिंह* पुत्र गोपाल सिंह निवासी संजय नगर प्रथम तिवारी नगर बिन्दुखत्ता लालकुआं के घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
*पुलिस टीम:-*
*1-* उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता
*2-* उ0नि0 (प्रशि०) गिरीश चन्द्र
*3-* कांस्टेबल विरेन्द्र रौतेला