वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा नशे के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है।।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में उ0नि0 दीवान सिंह ग्वाल व उनकी टीम द्वारा *राहुल भोज* पुत्र विशन सिंह भोज निवासी भैसा गली मल्ला गौरखपुर हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष के कब्जे से *38 पव्वे देशी मसालेदार शराब दबंग मार्का व 48 पव्वे गुलाब मार्का अवैध देशी शराब खाम (कुल- 86 पव्वे) के साथ गिरफ्तार किया* गया।
*पुलिस टीम*
1- उपनिरीक्षक दीवान सिंह ग्वाल
2- हे0कांस्टेबल प्रेम सिंह तोमक्याल
3-का0 महबूब अली