राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में दिनांक 03 जनवरी को पदस्थापना हेतु कुमाऊं मंडल एल टी की काउंसिल राजकीय वालिका इन्टर कालेज नैनीताल में होनी है और प्रवक्ता पदों की काउंसिल देहरादून में होनी है पिछली वार 2021मे अटल स्कूलों में लिखित परीक्षा के बाद काउंसिल के माध्यम से इन विद्यालयों में पदस्थापना की गयी थी काउंसिल में संवर्ग हेतु कोई वाध्यता नही थी महिला संवर्ग की महिला पुरुष शाखा में जा सकती थी क्योंकि प्रदेश में महिला शाखा में बहुत कम अटल विद्यालय है जिस कारण मेरिट में आयी महिलाओं को अटल विद्यालयों में सेवा करने का अवसर मिल सकें ।
लेकिन इस वार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने शासनादेश के विपरीत जाकर नया कार्यवृत तैयार कर दिया गया है जिसमे काउंसिल हेतु अपने अपने संवर्ग मे ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयो में पदस्थापना का मौका मिलेगा जो महिला संवर्ग की महिलाओ के लिए गलत निर्णय है क्योकि महिला शाखा में पद रिक्त बहुत कम है जिस कारण उनको मेरिट में ऊपर आने से भी कोई फायदा नही हो रहा है। महानिदेशक शिक्षा विभाग ऊत्तराखंड जी से निवेदन है कि सन 2021 की भांति ही काउंसलिग कराने की कृपा कीजिएगा ताकि महिलाओं को भी सामान्य संवर्ग मे विद्यालय आवंटित हो सके और उन्हे भी अटल विद्यालयों में सेवा करने आ अवसर मिल सकें। हरिओम सिंह
जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर
एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर हरिओम सिंह के पत्र का संज्ञान लेते हुए निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा देहरादून उत्तराखण्ड को प्रांतीय महामंत्री द्वारा पत्र भेजा गया।