कभी अहरपुरा रोड स्थित ये मोहल्ला इतना सुर्खियों में था जब यहां बरसात होती थी यहां हर तरफ पानी ही पानी होता था यहां जो लोग रह रहें थे उन्हे पानी की वजह से आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां के लोगों को इस मोहल्ले में काफ़ी परेशानी उठानी पड़ी आज इन सब लोगों के चेहरे इतने खुश थे जैसे हम कहीं शहर में आ गए है और हमारे मोहल्ले में रोड का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है यहां के कलोनी वासियो के चेहरे पर मुस्कान आज देखी लगभग पांच सालों में इतने खुश थे अंदाजा लगाना मुश्किल था। लोग कहते थे जब हम अपने छोटे बच्चों को भी पानी की बजहा से कहीं नहीं भेजते थे ना कहीं हम लोग पानी की बजहा से घर से निकलते थे आज इस कलोनीवासिओ के चेहरे पर मुस्कान थी बस ये वही कह रहे हैं आज हमारा मोहल्ले में हर गली में पक्का रोड और नालियों का लगातार निर्माण कार्य चल रहा है हर तरफ जाकर देखो रोड निर्माण कार्य और नाली निर्माण कार्य हो रहे हैं यहां के लोग भी कह रहे हैं ये निर्माण कार्य नासिमा बेगम जो यहां की चेयरमैन थी उन्हीं की बजहा से हमारे मोहल्ले का रोड निर्माण नाली निर्माण कार्य हो रहा है हमें बढ़े खुशीहै आज इस कॉलोनी की दूर दूर तक चर्च भी हो रही है उन्होंने ये भी कहा जबसे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी बने हैं जबसे हमारे क्षेत्र में खूब विकास हो रहा है लगातार हमारे क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसा भेज रहे हैं और यहां की चेयरमैन नासिमा बेगम थी जबसे यहां विकास हो रहा है कालोनीवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व में चेयरमैन नासिमा बेगम का ओर नगर पालिका परिषद महुआखेड़ा गंज के अधिकारी अधिसाशी सतीश कुमार का दिल से आभार व्यक्त किया