रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
प्रांतीय उद्योग व्यापार के नगर निगम की बदहाल सड़कों के खिलाफ बुद्ध पार्क में चल रहे धरना को मेडीकल एसोसिएशन द्वारा अपना समर्थन दिया गया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी द्वारा बताया गया हल्द्वानी शहर की अधिकांश सड़कों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती है. शहर को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी पड़ेगी.
संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बुद्ध पार्क पहुंच कर भूख हड़ताल पर बैठे सौरभ भट्ट को समर्थन पत्र दिया गया.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी, महामंत्री संदीप जोशी, कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, पूर्व महासंघ अध्यक्ष नरेंद्र साहनी सहित कई लोग मौजूद थे